#AJMER_NEWS केन्‍द्रीय विद्यालय क्रमांक 01, अजमेर में दिनांक 19 जून 2020 से प्रारम्‍भ हुए वृक्षारोपण महोत्‍सव में अजमेर के परिसर में वृक्षारोपण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JULY-2020 || अजमेर  ||
केन्‍द्रीय विद्यालय क्रमांक 01, अजमेर में दिनांक 19 जून 2020 से प्रारम्‍भ हुए वृक्षारोपण  महोत्‍सव के क्रम में आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को अजमेर सम्‍भाग के मुख्‍य वन संरक्षक श्री राजेश कुमार जैन, वन सरंक्षक श्री सी. आर.मीना, उप-वन संरक्षक श्री घनश्‍याम गुप्‍ता, जिला वन अधिकारी श्रीमती सुदीप कौर, सहायक वन संरक्षक श्री लोकेश शर्मा,श्री अरूणेन्‍द्र प्रताप  पुलिस उप-महानिरीक्षक केरिपुबल रेन्‍ज  अजमेर, पर्यावरण प्रेमी श्रीमती सुषमा, श्री भरत कुमार वैष्‍णव, कमांडेट केरिपुबल ग्रुप केन्‍द्र –प्रथम, अजमेर, श्री अनिल कुमार शर्मा, सहायक कमांडेट, आदि ने केन्‍द्रीय विद्यालय कमांक 01, अजमेर के परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अजमेर सम्‍भाग के मुख्‍य वन संरक्षक श्री राजेश कुमार जैन तथा जिला वन अधिकारी श्रीमती सुदीप कौर ने वृक्षारोपण के तरीके की प्रंशसा की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.मीना ने इस अवसर पर पौधे लगाने की वैज्ञानिक विधि से भी अतिथियों को अवगत कराया और बताया कि  इसी विधि से सम्‍पूर्ण विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि पौधा लगाने से पूर्व कम से कम 02 फीट गहरा x 02 फीट चौडा x 02 फीट  लम्‍बा गढडा किया जाना चाहिए। गढडों को कम से कम 02 या 03 बार पानी से भर देना चाहिए। जिससे कि गढडों में भरा हुआ पानी भॉप बनकर उडेगा तो जमीनी स्‍तर के नीचे के पानी से उस गढडे से जुडाव होगा तथा नमी आएगी। पौधा लगाने से पूर्व पौधे की थैली की लम्‍बाई तथा मोटाई की साईज के छोटे गढडे, प्रत्‍येक गढडे के अन्‍दर खोदा जाना चाहिए।  पौधा लगाने के बाद पौधे की थैली को हटाकर छोटे गढडें में पौधा रख देना चाहिए और उपर  कम से कम 06 इंच उपजाउ मिट्टी डालकर लगभग 04 लीटर पानी देना चाहिए। यदि सम्‍भव हो तो पौधे के चारो तरफ मॅूग के दाने डाल देना चाहिए। प्राचार्य ने बताया कि केन्‍द्रीय विद्यालय क्रमांक 01, अजमेर के सम्‍पूर्ण परिसर में विद्यार्थियों के लिए पेयजल तथा पौधो में पानी देने के लिए पाईप लाईन बिछा दी गई है जिसका अवलोकन अतिथियों द्वारा किय गया।  प्राचार्य ने बताया‍ कि दिनांक 19 जून से अबतक  विद्यालय में  374 पौधे लगाए जा चुके है। छायाचित्र सलंग्‍न है।
 
(डॉ. आर.के.मीना) 


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*