#AJMER_NEWS गांधी प्रांतीय विशेष सचिव नियुक्त लायंस का करेंगे प्रचार प्रसार
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के लिए लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के सदस्य एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी को लायंस के प्रचार प्रसार के लिए प्रांतीय विशेष सचिव नियुक्त किया है । प्रांतीय सचिव लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि लायन राजेन्द्र गांधी द्वारा गत वर्ष लायंस के प्रचार प्रसार के प्रांतीय सभापति रहते हुए लायंस के प्रचार के लिए व्यापक कार्य करते हुए प्रान्त में इतिहास बनाया । जिसमे लायंस के सेवा कार्यो का प्रचार करना, विभिन्न कलब्स के प्रतिदिन होने वाले पीड़ित मानव की सेवा को आमजन तक पहुँचाने और लायंस की छवि निर्माण में योगदान महत्वपूर्ण है । श्री गांधी का कार्य क्षेत्र राजस्थान एवम मध्यप्रदेश रहेगा जिसमे 205 से अधिक क्लब शामिल है । इस नियुक्ति पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर (ए) लायन वी के लाडिया, मल्टीपल कौंसिल के अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, उप प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल सहित अनेक पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुऐ हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया एवम शुभकामनाएं दी ।
Comments
Post a Comment