#AJMER_NEWS भीषण गर्मी में अशक्त गऊमाताओं की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं -श्रीमती कमलेश पालीवाल समाजसेवी लायन पालीवाल ने पुत्र- पुत्रवधू के जन्मदिन पर गौ माताओं को हराचारा अर्पित किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JULY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा  समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से एवम क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पंचशीलनगर स्थित कांजी हाउस की अशक्त गऊमाताओं को हराचारा अर्पित कराते हुए लायनेड श्रीमती कुसुम पालीवाल ने कहा कि इस सेवा बढ़कर कोई महान पुण्य का कार्य नहीं है। भीषण गर्मी में मूक पशुओँ को चारा व शुद्धजल की सेवा में हर समर्थ व्यक्ति को अवश्य ही सहयोग  करना चाहिए व पशुधन को बचाने के यथासंभव प्रयास किये जाने चाहिए क्योंकि यह जीव अपने दुख दर्द किसी को बयां नहीं करता है तथा अपने बच्चे के हिस्से का अमृत्तुल्य दूध निस्वार्थ भाव से हमें देता है। क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के पुत्र मोहित पालीवाल व पुत्रवधू श्रीमती नेहा जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में हराचारा की यह सेवा गऊ माताओं को  दी गई है। क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने जीवदया के लिए  सेवा सहयोगी पालीवाल परिवार के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि क्लब द्वारा अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में चारे की व्यवस्था में सहयोग किया जा रहा है। 
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया