#AJMER_NEWS अपनी जान की परवाह न कर दिन रात सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों का सम्मान करना हमारा फर्ज-आर. पी.अग्रवाल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JULY-2020
|| अजमेर || जहां एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। आमजन को क़रोना से बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना उचित व्यवस्थाएं  उत्पन्न कर अनुशासन व राजकीय गाइड लाइन की अनुपालना सुनिश्चित कर रहे पुलिस अधिकारी व जवानों की सेवाओं को नज़र अंदाज नही किया जा सकता है। अजमेर आस्था के चार्टर व वरिष्ठ सदस्य लायन आर पी अग्रवाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि  पुलिस द्वारा बताए दिशा निर्देशों की पालना करना हमारा फर्ज है और यह  स्वयं के व परिवार के हित में है।    ऐसा करने से ना केवल हम इस बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ पाएंगे वरन अपने जीवन को सुरक्षित भी  रख पाएंगे 
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल उदयपुर निवासी लायन संजय भंडारी ने प्रान्त के सभी क्लब को निर्देश दिए हैं कि वे कोरोना योद्धाओं द्वारा दी जा रही सेवाओं का सम्मान करें जिससे पिछले कई महीनों से दिन रात आमजन की सुरक्षा में लगे व्यक्तियों का मनोबल बढ़े। इसी कड़ी में आज क्लब के साथी टोडरमल लेन स्थित अजमेर विकास प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित  पुलिस चौकी पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन आर पी अग्रवाल साहेब के मुख्य आथित्य में हमारे हित रक्षक पुलिस भाइयों का सम्मान करने पहुचे जहां
सब इंस्पेक्टर अनिलकुमार शर्मा,कुंदनलाल मौर्य,श्री प्रकाशचंद्र जी व श्रवण राम जी का माल्यार्पण कर,श्रीफल भेंटकर व स्मृतिचिन्ह व लायंस सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया व उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं को अनुकरणीय व प्रशंसनीय बताया। 
 सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि इससे पूर्व क्लब द्वारा पीड़ित मरीजों के प्राणों की रक्षा करने वाले डॉक्टर्स बंधुओ का सम्मान किया जा चुका है। इस अवसर पर क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,कोषाध्यक्ष लायन शिवप्रसाद सोनी,लायन सुरेंद्र मेहता लायन राकेश जैन व पुलिस प्रशासन आदि मौजूद रहा।
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया