जमीन पर इंसान तो आसमान में परिन्दे है परेशान। (टीडी दल)
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2020
|| बाड़मेर || राजस्थान- बाड़मेर जिले में पिछले कई दिनों से टीडी दल के हमले से जहां जमीन पर इंसान तो आसमान में परिन्दे भी है परेशान। फ़ोटो बाड़मेर के चौहटन इलाके के बीजराड़ गाँव की है जहाँ पिछले चार दिन से बड़े टीडी दलों द्वारा लगातार शाम को पूर्व से पश्चिम की ओर सुबह वापिस पश्चिम से पूर्व की ओर पलायन करते रहने से आमजन को परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है। वही जिन किसानों की फसले है उनको ओर ज्यादा खतरा दिखने लगा। हमारे मीडिया सलाहकार सद्दाम कादरी ने बताया की आसमान ओर जमीन पेड़ पौधों हर जगह पर लाल परत छाई रहती है। उनका कहना है कि यहां के इलाको में पक्षियों का दौर शाम वह सुबह के समय ज्यादा होता है। इसी बीच उन्हें आसमान में उड़ते वक्त देखा गया तो वो भी परेशान नजर आए। टीडियो का ये दल सम्पूर्ण पर्यावरण के लिए हानिकारक साबित होते दिखा। फसलों के अलावा अन्य बड़े पेड़ पौधों को भी चटकर साफ कर देते है। मरुस्थलीय इलाकों में छोटे बड़े पेड़ पौधे जैसे कुमट , जाल, खेजड़ी , रोहिड़ा , अरडी , ककेड़ी जैसे पेड़ पौधों को चबाकर चट कर देने से जानवरों के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। इन इलाकों में छोटे पेड़ पौधे गाय ,बकरी , भेड़ ओर अन्य जीव जंतुओं की खुराक है जिससे जानवर को भी भूख का सामना करना पड़ रहा है। इस माहौल को देखते हुए ग्राम पंचायत बीजराड़ के पटवारी कुम्भ सिंह सारण ने स्थानीय लोगों वह मीडिया सलाहकार से मौका जान कर तुरन्त छिड़काव टीम का प्रबंध किया। दूर दराज गाड़ी भेजकर जहाँ ज्यादा नुकसान की संभावना देखने को मिली वहाँ छिड़काव दल को सम्पूर्ण छिड़काव मशीनों के साथ भेजा गया ओर उन इलाकों में छिड़काव कर टीडी दल से हो रहे नुकसान पर काबू पाया गया। जिससे समस्त किसान , जानवरो को टीडियो से होने वाले नुकसान से राहत मिली। चोहटन क्षेत्र के मीरे का तला , बीजराड़ , मते का तला देदूसर , सुकालिया वह अन्य कई क्षेत्रो में भारी टीडी दलों का सिलसिला आये दिन रहता है ऐसे माहौल में भी छिड़काव टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है। छिड़काव के मौके पर छिड़काव टीम में नायब शाहब सवाईसिंह पटवारी कुम्भ सिंह वह अन्य ग्रामीण रहे मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment