#JAIPUR_NEWS *बिजली–पानी का बिल माफ करने के लिए मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री,संभागीय आयुक्त व ज़िला कलक्टर को ज्ञापन दिया*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUNE-2020 || जयपुर || आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान के तत्वावधान में माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान,माननीय उपमुख्यमंत्री महोदय राजस्थान,माननीय परिवहन मंत्री महोदय राजस्थान,माननीय संभागीय आयुक्त महोदय राजस्थान,माननीय ज़िला कलेक्टर महोदय राजस्थान एवं माननीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री राजस्थान को ज्ञापन दिया।एवं इस लॉकडाउन में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 3 माह के बिजली और पानी का बिल माफ़ करने एंव मज़दूर तबके के खातों में पैसे डालने का आसवासन प्रदेश की जनता को दिया गया था। श्रीमान जी से निवेदन है कि कृपया करके राजस्थान प्रदेश में बिजली पानी के बिल माफ़ करें एवं मज़दूर तबके और मिडिल क्लास के लोगों के खातों में पैसे डलवाए जाए।समस्त प्रदेशवासी अपने जननायक से काफ़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं।आपने इस अवधि में इतनी उपलब्धियां की हैं एक उपलब्धि यह भी कर दे इस आपदा की घड़ी में आपकी अति कृपा होगी।ज्ञापन देने में आग़ाज़ जन विकास परिषद राजस्थान के निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे डॉ शबनम खान अध्यक्ष,रहीस अहमद कुरैशी संस्थापक एवं महामंत्री,मोहम्मद शाबीर कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,फकरूद्दिन गौरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मोहम्मद शमशेर उपाध्यक्ष,ताजू खान कोषाध्यक्ष एवं शबाना खान प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया