अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अलीगढ़ की समाज सेविका राधारानी वैष्णव अपना स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी योगा कर लोगों को योगा के प्रति जागरूक कर रही है ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2020
|| अलीगढ़ || अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर अलीगढ़ की समाज सेविका राधारानी वैष्णव अपना स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी योगा कर लोगों को योगा के प्रति जागरूक कर रही है । आज योगा दिवस के अवसर पर भी उन्होंने योगा कर सब के स्वास्थ्य की कामना की और सभी को योगा करें स्वस्थ रहें का संदेश दिया । साथ ही करोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
स्वस्थ रहें योगा करें राधारानी वैष्णव
Comments
Post a Comment