#AJMER_NEWSरोगियों को घर जैसा भोजन उपलब्ध कराना अनुकरणीय - रिखबचंद जैन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्रांगण में कोरोना संकट के चलते विगत 107 दिनों से अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से लगातार नि:शुल्क भोजन सेवा चल रही है। आज की भोजन सेवा में सहयोग चेन्नई से भेजते हुए श्रीमंती मीना जैन व श्री रिखबचंद जैन ने कहा कि यह सेवा बहुत ही प्रशंसनीय है क्योंकि रोगी अपने ऊपर आई बीमारी से आहत होता है व ऐसे में उन्हें व उनके परिजनों को शुद्ध भोजन मिल जाए तो उसे निश्चित ही खुशी का माहौल मिलता है व उनके मुंह से दुआ निकलती है। इस अनुकरणीय सेवा में सहयोग करके आत्मिक शांति का अहसास हो रहा है।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अस्पताल परिसर में अपने रोगों का इलाज कराने वाले, उनके परिजनों एवम साथ ही अन्य व्यक्तियों को कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा सुबह एवम शाम को दी जा रही है जिसमें लगभग 58000 व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ लिया है। सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि क्लब सदस्य ग्रुप के साथी, समाजसेवी व भामाशाहों के सहयोग से लगातार भोजन की सेवा चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज की भोजन सेवा में चेन्नई निवासी जिनकी आज वैवाहिक वर्षगाँठ है, श्री रिखबचंद जैन श्रीमती मीना जैन व अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढा आदि का सहयोग रहा। क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने जानकारी दी कि राजकीय गाइड लाइन व सोशियल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यह सेवा लगातार दी जा रही है।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment