#AJMER_NEWSप्रांतीय चतुर्थ केबिनेट मीटिंग शनिवार को
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233ई2 की चतुर्थ केबिनेट मेटिंग शनिवार को सांय 7 बजे से प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ये मीटिंग जूम एप्प के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी । जिसमें राजस्थान मध्यप्रदेश के 200 से अधिक कलब्स के पदाधिकारी एवम केबिनेट सदस्य भाग लेंगे । प्रांतीय सचिव लायन रमन बंसल ने बताया कि मीटिंग के लिए इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन जे पी सिंह, नई दिल्ली, लायन नवल किशोर मालू औरंगाबाद, उप प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, लायन सुधीर गोयल, पूर्व प्रान्तपाल गण भी भाग लेंगे ।
Comments
Post a Comment