#AJMER_NEWSप्रांत 3233 E 2 की अवार्ड सेरेमनी में लायंस क्लब अजमेर आस्था को मिले रिकॉर्ड अवॉर्ड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2020
|| अजमेर || प्रांत 3233 E 2 की वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा द्वारा वर्ष 2019-20 के ऑनलाइन अवॉर्ड घोषित किए गए,लायंस क्लब अजमेर आस्था को बेस्ट परफॉर्मर्स ग्लोबल कॉज, बेस्ट क्लब कैटेगरी 3,व बेस्ट परफॉर्म्स कोविड 19 में प्रांत में द्वितीय स्थान मिला है ,वहीं बेस्ट क्लब ऑफ द डिस्ट्रिक्ट में तृतीय स्थान कुल 205 क्लब में मिला है।क्लब के साथी लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय को बेस्ट रीजन चेयरपर्सन,लायन लोकेश अग्रवाल को एक्सिलेंट जोन चेयरपर्सन,क्लब प्रेसिडेंट लायन पदम चंद जैन को एक्सिलेंट प्रेसिडेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है।इसी के साथ लायन अतुल पाटनी,लायन मधु पाटनी व लायन शशिकांत वर्मा को गवर्नर एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है
क्लब को मिले अवार्ड्स पर सभी सदस्यों ने बधाई प्रेषित की है।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment