#AJMER_NEWSकोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, गाइड लाइंस की अनुपालना ही एकमात्र बचाव -भगवान सिंह हाडा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था व सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में लोहागल रोड़, रेम्बुल रोड़ रामभवन क्षेत्र में दुपहिया वाहन पर बिना फ़ेसमास्क लगाए इधर से उधर आ जा रहे राहगीरों को रोक कर फ़ेसमास्क भेंट किए गये। ऐसे राहगीरों को फेसमास्क, सोशल डिस्टेंस इत्यादि की जानकारी देते हुए
सेवा भारती के महानगर सेवा प्रमुख भगवान सिंह जी हाडा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की भयावहता से परिचित कराया और कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी गया नही है। तथा अभी इसका शोध भी पूरा नहीं हुआ है। इसका वैक्सीन तैयार होने में भी बहुत समय है। इसलिए आप लापरवाही ना करें। आपकी बेपरवाही पूरे परिवार को संकट में डाल सकती है। कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि सेवा भारती महानगर प्रमुख भगवान सिंह जी हाड़ा के मुख्य आथित्य में व नगर अध्यक्ष बलजीत सिंह जी कटियार, उपाध्यक्ष मदनलाल जी खडेलवाल व सेवा भारती कार्यकर्ता गिरधारीलाल सेन आदि साथी अल सुबह ही दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर समझाइस में लग गए व उन्हें निशुल्क फ़ेसमास्क भेंट करते हुवे इसके नियमित उपयोग की शपथ दिलाई। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्राज्ञ सेवा समिति के माध्यम से व डॉ. गोपी किशन शर्मा के निर्देशन में तैयार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथिक पिल्स व भीषण गर्मी की वजह से यदि किसी का जी खराब हो जावे तो उसके त्वरित इलाज में कार्य मे आने वाली अमृतधारा भी भेंट स्वरूप प्रदान की। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल पाटनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एक सौ अस्सी व्यक्ति इस सेवा से लाभान्वित हुए।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment