AJMER_NEWSजीवदया हमारी संस्कृति का प्रतीक - आभा गांधी तोल्फा को 81 हज़ार का चेक प्रदान
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JUN-2020
|| अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लोक डाउन के कारण इंसान ही नही वरन बेजुबान पशु पक्षी भी परेशान हो रहे है । ऊपर से जेठ माह की सूरज की बरसती आग । ऐसे में जीवो के प्रति दया भाव रखते हुए सहयोग करना प्रशंसनीय है । उक्त उद्धार लायंस क्लब की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने खरखेड़ी ग्राम स्थित जानवरो के अस्पताल तोल्फा में इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कहे । कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनमोल केवलरमानी व सचिव रेणु बंसल ने तोल्फा की चेयरपर्सन रेचल ब्रेट को 81000/- की सहयोग राशि के चेक प्रदान किया । इस कार्य मे क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंजू तोषनीवाल, पुष्पा लोढ़ा, उमा जैन, नीलिमा सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा । मुख्यातिथि ने मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अंत मे लायन पी सी लुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment