AJMER_NEWSजीवदया हमारी संस्कृति का प्रतीक - आभा गांधी तोल्फा को 81 हज़ार का चेक प्रदान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-JUN-2020
|| अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लोक डाउन के कारण इंसान ही नही वरन बेजुबान पशु पक्षी भी परेशान हो रहे है । ऊपर से जेठ माह की सूरज की बरसती आग । ऐसे में जीवो के प्रति दया भाव रखते हुए सहयोग करना प्रशंसनीय है । उक्त उद्धार लायंस क्लब की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने खरखेड़ी ग्राम स्थित जानवरो के अस्पताल तोल्फा में इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में कहे । कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष अनमोल केवलरमानी व सचिव रेणु बंसल ने तोल्फा की चेयरपर्सन रेचल ब्रेट को 81000/- की सहयोग राशि के चेक प्रदान किया । इस कार्य मे  क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंजू तोषनीवाल, पुष्पा लोढ़ा, उमा जैन, नीलिमा सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहा । मुख्यातिथि ने मोमेंटो एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । अंत मे लायन पी सी लुनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*