#AJMER_NEWSजरूरतमंद की सेवा से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नहीं - छाजेड

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-JUNE-2020
|| अजमेर || माधव सेवा से बड़ी मानव सेवा बताई गई है इसी बात को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में  चलाई जा रही रसोई में आये और उसे सम्मान सहित भोजन ग्रहण करवाते हुए क्लब के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने कहा कि परिस्थिति कई बार धनाढ्य लोगों को भी मजबूर बना देती हैं। ऐसे में सेवा के हाथ नजदीक आए तो परमात्मा के हाथ नजर आते हैं।  जरूरतमंद की सेवा से बढ़ कर कोई पुण्य कार्य नहीं होता है। अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों उनके परिजनों को व अन्य जरूरतमन्दों को  विगत एक सौ पांच दिन से सुबह एवम शाम वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। सोशियल डिस्टनेंसिंग का ध्यान में रखकर दी जा रही इस सेवा से लगभग उनसठ हज़ार व्यक्तियों को भोजन की सेवा दी जा चुकी है। कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावटने बताया कि  इस सेवा में अजमेर ही नहीं वरन पूरे भारतवर्ष के भामाशाह सहयोग करने की स्वीकृति दे रहे हैं। साथ ही आज की भोजन सेवा में सहयोगी कमल जैन पाटोदी अपने पुत्र विपुल जैन व पुत्रवधु आस्था जैन के वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर व अहमदाबाद निवासी ललित जी लोढ़ा के प्रति आभार व्यक्त किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया