#AJMER_NEWSछात्रो की फीस माफ की माँग को लेकर नसीराबाद विधायक से मिले जीसीए अध्यक्ष विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUNE-2020
|| अजमेर || सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों की सत्र 2020-21 की एडमिशन फीस माफ के माँग को लेकर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप जी लाम्बा को पत्र सौंपा।
विधायक लाम्बा ने विद्यार्थियों की माँगो को जायज ठहराते हुए तुरन्त मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया और कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी मे सरकार ने युवा वर्ग के लिए कुछ नही किया है। इस स्थिति मे विद्यार्थी वर्ग परेशान है इसलिए सरकार को प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों की एडमिशन फीस को माफ करना चाहिए।
परन्तु सरकार प्रदेश के बच्चो की शिक्षा की चिन्ता व उनकी समस्याओं को सुनने के बजाय राज्यसभा चुनावो मे व्यस्त है।
छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने बताया कि सरकारी महाविद्यालयों मे ज्यादातर बच्चे गरीब,श्रमिक व किसान वर्ग के आते है और उनके अभिभावक भी खेती-बाडी व छोटी-मोटी मजदुरी ही करते है और कोरोना ने उनकी आर्थिक स्थिति और बिगाड दी है और रही सही कसर टिड्डी दलो ने आकर पुरी कर दी।
परन्तु सरकार को युवाओं व विद्यार्थियों की कोई चिन्ता नही है, उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात को लेकर कई बार दुरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की परन्तु राज्य सभा चुनाव की बाडेबन्दी की वजह से बात नही हुई।दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश मे विद्यार्थियों की बात को सुनने वाला कोई नही है।इससे छात्र संगठनो व विद्यार्थियों मे आक्रोश है।
इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष करण चौधरी,महानगर सहमंत्री उदय सिंह, इकाई अध्यक्ष हर्ष लाम्बा,वैभव चौधरी, तेजा सिंह, राजेश चौधरी,महेन्द्र आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment