#AJMER_NEWSचार्टर अध्यक्षा लायन शकुंतला सोगानी को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2020
|| अजमेर || जैन समाज की समाजश्रेष्ठी महिला व लायंस क्लब अजमेर आस्था की चार्टर अध्यक्षा लायन शकुंतला जी सोगानी का असामयिक स्वर्गवास कल रात्रि में होने के कारण क्लब ने आपातकालीन ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर वीर प्रभु से प्रार्थना कि वो दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे साथ ही परिवारजन को इस अपूरणीय क्षति के लिए शक्ति प्रदान हो की कामना की
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभा प्रारम्भ करने की घोषणा कर श्रीमती शकुंतला जी को क्लब का गौरव बताया
क्लब के चार्टर सदस्य लायन अतुल मधु पाटनी ने बताया कि 78 वर्षीय लायन शकुंतला जी सोगानी के नेतृत्व में वर्ष 2001 में क्लब की स्थापना की व वे लगातार हर वर्ष आने वाले अध्यक्ष को अपना स्नेह व आशीर्वाद दे रही थी जिसकी वजह से सभी क्लब अध्यक्ष पीड़ित एवम जरूरतमन्दों के लिए सेवाकार्यो में अग्रणी स्थान पर रहते थे
क्लब के सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल कुमार विजयवर्गीय, वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट, लायन नीलेश अग्रवाल, लायन प्रियंका विजयवर्गीय, लायन मधु जैन खटोड़,क्लब कोषाध्यक्ष लायन अनिलकुमार चौरड़िया,लायन राजकुमारी चौरड़िया आदि ने भी अपने विचार प्रकट करते हुवे इसे क्लब के लिए अपूरणीय क्षति बताया व श्रद्धा सुमन अर्पित किए
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया