#AJMER_NEWSअजमेर में तीस हजार से ज्यादा लोगों ने पिया यूनानी जोशान्दा
|PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JUNE-2020
|| अजमेर || यूनानी जिला कॉडिनेटर एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए पिछले एक माह से अजमेर यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अजमेर जिले में कोरोना हॉटस्पॉट क्षेञ/ प्रभावित क्षेञ , होम क्वारंटाइन व्यक्तियों एवं कोरोना वारियर्स को यूनानी रोग प्रतिरोधक दवाएं ( इम्युनिटी बुस्टर) व यूनानी जोशान्दा का वितरण किया जा रहा है इसके साथ ही यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार अजमेर में र्इक्कीस जून से आमजन को जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जिसके अन्तर्गत चिकित्सा टीम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के उपाय व सुरक्षित दैनिक कार्य प्रणाली जैसे मॉस्क का उपयोग करने का तरीका, सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करना, सेनेटाइजर/ साबुन से हाथ साफ करने का तरीका, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने ,भीड़ स्थलो पर जाने से यथा सभंव बचने, संक्रमण के लक्षण होने पर अन्य व्यक्तियों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने, व्यक्ति द्वारा छींकते व खांसते समय नाक व मुँह को ढक्कर रखना, कोरोना प्रभावित देशों की याञा से लौटने के अगले चौदह दिनो तक अन्य व्यक्तियों के साथ संपर्क नही करने ,साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखना के लिए भी बताया जा रहा है। अजमेर यूनानी चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्कर, रूपनगढ़, सरवाड़, मसूदा, सावर, किशनगढ़, भिनाय, (देवलियाकंला ) ब्यावर एवं अजमेर शहर में अब तक तीस हजार दो सौ दस लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए यूनानी औषधी एवं यूनानी जोशान्दा का वितरण किया गया है।
Comments
Post a Comment