#AJMER_NEWS योगासन के प्रति लोगों ने अपनी रूचि का प्रदर्शन किया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2020
|| अजमेर || मोंटूज वर्कआउट और लायंस क्लब आस्था के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक व योग गुरु लायनेड मोंटू कर्णावट, नीता कांकरिया,रितु मोतिरामानी, नीतू डोसी, रुचिका मांडोत, संगीता,नीतू, डॉ लोविना, श्रीमती हरजीत द्वारा प्रतिदिन शरीर को निरोगी रखने हेतु योगाभ्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज योग दिवस के अवसर पर अन्य महिलाओं को इस स्वास्थ्य उत्सव से जोड़कर योगासन सिखाये गये व उन्हें योगाभ्यास व प्राणायाम को दैनिकचर्या में लाने की शपथ दिलाई
मोंटू कर्णावट
एडमिनिस्ट्रेटर
मोंटूज वर्क आउट
Comments
Post a Comment