AJMER_NEWS यह आपकी ही रसोई है भोजन को नि:संकोच ग्रहण करे-राकेश जैन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-JUNE-2020 ||अजमेर ||
जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल
फेडरेशन मुम्बई के पूर्व चेयरमैन जयपुर निवासी श्री राकेश जैन ने अजमेर जिले के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय परिसर में मरीज उनके परिजन व दूर दराज के ऐसे रोगी जो अपनी बीमारियों का इलाज कराने एवम डॉक्टर को दिखाने आ रहे है को जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के द्वारा ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के द्वारा भोजन की व्यवस्था को श्रेष्ठ सेवा बताते हुए भोजन ग्रहण करने वाले व्यक्तियों से कहा कि यह आपकी रसोई है व यहां उपलब्ध शुद्ध भोजन को आप नि:संकोच ग्रहण करे
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रथम लोक डाउन से पूर्व से ही यह नि:शुल्क भोजन की सुविधा सुबह एवम शाम को अविराम जारी है जिसमे प्रत्तिदिन छह सौ पचास व्यक्ति भोजन की सेवा पा रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट ने बताया कि राजकीय नियमों को ध्यान में रखते हुवे सोशियल डिस्टेंसिंग से लगभग चोपन हज़ार व्यक्ति इस भोजन सेवा से लाभान्वित हो चुके हैैं।
ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य मोंटू कर्णावट व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि भोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने में नियमित सेवा सहयोगियों के अलावा आज की सेवा में जयपुर निवासी श्री राकेश जी जैन व अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा के सेवाभाव के प्रति आभार ज्ञापित किया।
मुकेश कर्णावट संयोजक
Comments
Post a Comment