#AJMER_NEWS वे भाग्यशाली होते हैं जिन्हें मरीजो की सेवा का अवसर मिलता है-राजेन्द्रकुमार लोढा


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JUNE-2020  ||अजमेर ||    लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में चलाई जा रही नि:शुल्क भोजन व्यवस्था में रोगियों व उनके रिश्तेदारो को भोजन सेवा में सहयोग देते हुए ब्यावर निवासी समाजसेवी राजेन्द्रकुमार लोढा ने कहा कि वे सभी भाग्यशाली होते है जिन्हें पीड़ित मानव की सेवा का मौका मिलता है उसमें भी विशेषकर रोगियों का क्योंकि मरीज अपनी पीड़ा से पहले ही दुखी होते हैं। ऐसे में उन्हें सहारा देना पुण्य का कार्य है। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण सरकार ने किये  प्रथम लॉक डाउन से पूर्व ही अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिदिन सुबह व शाम लगभग छह सौ व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।  यहां आने वाले रोगी, उनके परिजन व अन्य ऐसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं को सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए  सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि सेवाकार्य में  भामाशाह व समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है एवम आज की भोजन व्यवस्था में ब्यावर निवासी राजेन्द्रकुमार लोढा व अहमदाबाद निवासी ललित लोढा का सहयोग रहा। 
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न