AJMER_NEWS वाल्मीकि विश्व महापंचायत संघ" की ओर से सम्मान-समारोह आयोजन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUNE-2020 || अजमेर || वाल्मीकि विश्व महापंचायत संघ" की ओर से सम्मान-समारोह आयोजन आज महर्षि नवल नगर पाटनी भवन के पास मदनगंज-किशनगढ(अजमेर) में हाल ही में "वाल्मीकि विश्व महापंचायत संघ" की ओर से "किशनगढ तहसील अध्यक्ष" पद पर प्रधान बिरदी चन्द जी लखन की नियुक्ति होने पर "किशनगढ पट्टी" के कस्बा अँराई क्षेत्र के गाँव कालानाडा से शम्भू जी गोयर,भोगादित से शंकर जी गोयर,किशनगढ शहर से सुनील लखन द्वारा प्रधान बिरदी चन्द जी लखन का पुष्हार पहनाकर, साफा बन्धवाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया इसी सम्मान की बेला में भारत के वाल्मीकि समाज की सबसे बड़ी संस्था "अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा (रजि.)" के "राष्ट्रीय उपसचिव" गोपी चन्द जी लखन एवम् हाल ही में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान { ITI}, नसीराबाद से सेवानिवृत्त हुए लाल चन्द जी लखन "कनिष्ठ सहायक" का सम्मान भी किया गया गया. इस सम्मान-समारोह में सूरज लखन, दिनेश लखन,राकेश लखन"बब्लू" सहित समाज बन्धु उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment