#AJMER_NEWS सेवाधर्म सर्वोपरि - ललित लोढा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUN-2020
|| अजमेर || जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मरीज उनके परिवार के ऐसे व्यक्ति जो मरीजो की सेवा कर रहे हैं एवम अन्य ऐसे व्यक्ति जो भोजन की तलाश में इधर उधर भटक रहै हैं को वरिष्ठ लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में
अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा देते हुवे समाजसेवी ललित लोढा ने कहा कि होस्पिटल में आने वाले रोगियों उनकी देखभाल करने वाले व्यक्तियों व अन्य जरूरतमंदो की सेवा करना व उन्हें राहत प्रदान कराना हम सभी का धर्म  है क्योंकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण अधिकांश व्यक्ति अभी भी अपने आपको सुरक्षित रखने हेतु घरों में है इस कारण अभी आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है ऐसे में इनकी सेवा के कार्य को सर्वोपरि स्थान पर रखना चाहिये कार्यक्रम संयोजक मुकेश कर्णावट ने बताया कि होस्पिटल परिसर में सुबह व शाम चलाई गई सेवा में अबतक अड़तालीस हज़ार पांच सौ व्यक्तियों ने भोजन सेवा का लाभ लिया हैं व जरूरतमंद भोजन करके सामाजिक संस्थाओं व भामाशाहो को दुआ देकर जाता हैं
 लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व बरिष्ठ लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज की सेवा में श्रीमती  मोंटू जी कर्णावट एवं मुम्बई निवासी सुरेंद्र जी कर्णावट का सहयोग रहा
मुकेश कर्णावट अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न