#AJMER_NEWS रोगियों व असहायों की भोजन व्यवस्था करने से भक्ति मार्ग का आनंद मिलता है -पालीवाल नि:शुल्क भोजन शाला के 100 दिन पूरे हुए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर के दूर दराज के रोगी जोकि अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आते है के लिए भोजन की व्यवस्था में सहयोग देते हुवे पालीवाल ने कहा कि लॉक डाउन में रोगियों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है व इसमे हम सभी को यथा संभव सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माधव सेवा से बड़ी मानव सेवा बताई गई है। रोगियों व असहायों की भोजन व्यवस्था करने से भक्ति मार्ग का आनंद मिलता है। ।क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अस्पताल परिसर में आने वाले रोगियों उनके परिजनों को व अन्य जरूरतमन्दों को विगत सौ दिनों से सुबह एवम शाम ग्रुप के फाउंडर व क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से निशुल्क भोजन कराया जा रहा है। सोशियल डिस्टनेंसिंग का ध्यान में रखकर दी जा रही इस सेवा से लगभग अट्ठावन हज़ार व्यक्तियों को भोजन की सेवा दी जा चुकी है।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस सेवा में अजमेर ही नही वरन पूरे भारतवर्ष के भामाशाह सहयोग करने की स्वीकृति दे रहे हैं। क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने आज की भोजन सेवा में सहयोगी अहमदाबाद निवासी ललित लोढा व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सेवाभाव के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment