#AJMER_NEWS रोगी की मदद करना नेकी का काम -मधु पाटनी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-JUNE-2020 || अजमेर || ऐसे व्यक्ति जो अपने शरीर पर आई पीड़ा से परेशान है व अपने रोग का इलाज कराने के लिए राजकीय अस्पताल में इलाज कराने के लिए आते है उन्हें लंबी कतार में लगना पड़ता है साथ ही टेस्ट आदि में काफी समय लग जाता है ऐसे रोगियों की सेवा करना नेकी का काम है और उसमें भी उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करना अति उत्तम माना गया है यह कहना रहा श्री दिगम्बर जैन महासमिति अजमेर की युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी का लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से विगत एक सो एक दिन से भोजन कराया जा रहा है क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि अस्पताल आने वाले रोगियों एवम उनके परिजनों को सुबह एवम शाम को क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि प्रत्तिदिन यहां आने वाले रोगियों व उनके साथ आये व्यक्तियों को सोशियल डिस्टनेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे क्लब सदस्यो,ग्रुप के साथियो, समाजसेवियों एवम भामाशाहो के सहयोग से भोजन की सेवा दिलवाई जा रही है क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने नियमित सहयोग कर रहे भामाशाहो के साथ अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा के सेवाभाव की प्रशंसा की


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*