#AJMER_NEWS रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कद्दू व लोकी का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-JUNE-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था, केटीसी ग्रुप एम स्काउट गाइड के सौजन्य से आज एक हज़ार पाँच सौ किलो कद्दू व लोकी पुष्कर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में एवं कड़ेल ग्राम पंचायत के डूंगरिया खुर्द एवं कड़ेल में वितरण किया गया
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक रोशन दीप श्रीमाली शिक्षिका में स्काउट गाइड कैप्टन के संयोजन में व आर्य सेवासमिति के संयोजक वीरप्रकाश एवं ओम प्रकाश बाकोलिया सर्वेश्वर शास्त्री रवि शंकर जोशी सोनी के द्वारा ग्रामीण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों को पोष्टिक सब्जियां भेंट कराते हुए कहा कि मनुष्य के शरीर में पौष्टिक सब्जियां जिसमे कद्दू व लोकी आदि सब्जियां रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने सभी को गुनगुने साफ पानी में धोकर प्रयोग करने की सलाह दी गई। लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लॉयन पदम चंद जैन अध्यक्ष
लॉयन अनिल छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment