AJMER_NEWS राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में अजमेर संभाग ने अपना वर्चस्व बनाया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-JUNE-2020 || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा इस समय चल रहे लोक डाउन के समय राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन धार्मिक प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंती शीला डोडिया के नेतृत्व में आयोजित करवाई गई जिसमे पूरे भारतवर्ष से महिलाओ व बच्चो ने भाग लिया युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम तीन चरण में सम्पन्न कराया गया जिसमें प्रथम चरण में अजमेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम किया गया इस प्रतियोगिता के विजेताओं को द्वितीय चरण के अंतर्गत राजस्थान अंचल में भेजा तत्पश्चात तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रंगोली प्रतियोगता जोकि अनाज से बनाई गई के विजेता श्रीमंती सुनीला जैन,इसी प्रकार 10 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चो में भजन प्रतियोगिता में अतिशय पाटनी,5 वर्ष से 10 वर्ष की भजन प्रतियोगिता में पहल जैन व एकल धार्मिक मोनो एक्टिंग में आरज्ञम विजेता रहे इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में श्रीमंती वंदना गंगवाल ने बाजी मारी संमिति की महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि सभी विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पुरस्कृत कर संम्मानित किया गया युवामहिला संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि यह धार्मिक आयोजन बहुत सफल रहा मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment