#AJMER_NEWS पोष्टिक सब्जियों रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-JUNE-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था,अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान मे स्लम एरिया ओमनगर,दातानगर अमरबाज़ार के पास बसी बस्तियों में हरी ताजा पत्तेदार व पोष्टिक सब्जियां भेंट कराते हुवे अग्रोहा महिला संमिति की अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के अवसर पर जरूरतमंद परिवार की सेवा करने का अवसर मिलना व उनकी सेवा करना भाग्य की बात है उन्होंने कहा साथ ही लोक डाउन के अवसर पर जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊ माताओं की सेवा कर धन्य महसूस करती हैं श्री दिगम्बर जैन महासंमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी के अनुसार लगभग चार सौ किलो हरी ताज़ा सब्ज़ियां इन क्षेत्र की बस्तियों में ग्वार फली, हरी ककड़ी , मिर्ची , तुराई, लोकी, भिंडी, बैगन, टिंडी, खीरा ककड़ी, आदि लायंस क्लब अजमेर आस्था के लायन राकेश जैन लायन सविता सोगानी ,के माध्यम से वितरित कराई गई साथ ही 350 किलो नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की गऊ माताओं को भी क़पोष्टिक सब्जियां खिलाई गई कार्यक्रम सयोंजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि पुनीत कार्य में ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल लायन अतुल मधु पाटनी का सहयोग रहा। प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि 180 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने सभी को गुनगुने साफ पानी में धोकर प्रयोग करने की सलाह दी। गौशाला महंत सरजू महाराज व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। लॉयन पदम चंद जैन अध्यक्ष लॉयन अनिल छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment