AJMER_NEWS परहित सरिस धर्म नहिं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधमाई -श्रीमती नौरतदेवी सिंघी

 


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2020
|| अजमेर || जैन ब्राह्मी महिला संमिति की अध्यक्षा समाजसेवी श्रीमती नोरतदेवी सिंघी ने होस्पिटल परिसर में जरूरतमंद व्यक्तियों अजमेर के आस पास के ऐसे ग्रामवासी व्यक्ति जो डॉक्टर के पास इलाज लेने के लिए आये हैं व रोगियों के परिजनों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सुविधा देते हुए कहा कि अपने लिए जो सभी करते हैं लेकिन जो पर पीड़ित व्यक्ति व जीवो को ऐसे कठिन समय मे भोजन की सेवा दे रहे है वे निश्चित रूप से भाग्यशाली होते हैं। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की काव्य पंक्ति "परहित सरिस धर्म नहिं भाई, पर पीड़ा सम नहिं अधमाई" को बोल कर अपने हृदय की भावनाओं को व्यक्त किया। 
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में गत चोरियासी दिनों से सुबह एवम शाम को लगभग 650 व्यक्तियों को नियमित रूप से अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से भोजन की सेवा दी जा रही है। कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि प्रथन लॉक डाउन से पूर्व ऐसे समय पर शुरू की गई योजना जब सभी भोजनालय आदि बंद थे व लगभग सभी परिवारों का बजट गड़बड़ा गया तब अजमेर ही नही वरन बाहर के भामाशाह ने अपने सत्कर्मों की कमाई का का सदुपयोग किया व इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग दिया। ग्रुप की संस्थापक सदस्य मोंटू कर्णावट व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज की सेवा में लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सहयोग किया साथ ही अहमदाबाद के श्री ललित जी लोढा व जैन ब्राह्मी महिला संमिति की अध्यक्षा श्रीमती नोरतदेवी सिंघी का सहयोग रहा।
मुकेश कर्णावट संयोजक


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न