#AJMER_NEWS मरीज व उनके परिजनों को भोजन के लिए भटकने की आवश्यकता नही-पदम जैन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUNE-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में अपने रोग का इलाज कराने के लिए आने वाले अजमेर शहर ही नही वरन अंचल से आये रोगियो एवम उनके परिजनों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिदन सुबह एवम शाम को निशुल्क भोजन की सहायता देते हुवे क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि यहां आने वाले सभी व्यक्तियों को भोजन के लिए भटकने की आवश्यकता नही है व वे यहां आकर निसंकोच भोजन कर सकते है
कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में लोक डाउन के प्रारम्भ से व विगत बरानवे दिनों से चल रही शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा में लगभग पचपन हज़ार व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ लिया है
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब व ग्रुप के सदस्यो के अलावा समाजसेवियों व भामाशाहो के सहयोग के अलावा आज की भोजन व्यवस्था में मसूदा निवासी श्रीमंती मनभर कंवर धर्मपत्नी श्री सरदारमल डोषी व अहमदाबाद निवासी श्री ललित लोढा का सहयोग रहा
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment