#AJMER_NEWS लखोटिया अध्यक्ष, पंचोली सचिव, गोयल कोषाध्यक्ष नियुक्त पृथ्वीराज की नई कार्यकारिणी की घोषणा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीरज के लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । नॉमिनेशन कमेटी के चैयरमेन लायन पारस ललवानी ने बताया कि पूरे विश्व मे  चल रही महामारी कोरोना के कारण लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वर्तमान कार्यकरिणी को ही आगामी सत्र के लिए यथावत रखा है । उसी का अनुसरण करते हुए क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी को ही आगामी सत्र के लिए घोषित किया गया है । इस कार्य मे लायन राजेन्द्र गांधी एवम लायन मधु लखोटिया की सह संयोजक के रूप में सेवाएं ली गई ।  नई कार्यकारिणी का कार्यकाल  एक जुलाई, 2020 से 30 जुन, 2021 तक रहेगा । चल रहे लोक डाउन के मद्देनजर सीमित संख्या में सदस्यो को आमंत्रित किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि शीघ्र ही प्रांतीय कार्यालय को नई कार्यकारिणी की सूचना प्रांतीय कार्यालय को भेजी जाएगी , ताकि समय पर डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी में प्रकाशित हो सके । उल्लेखनीय है कि क्लब के वर्तमान नेतृत्व ने वर्ष पर्यंत शानदार सेवा कार्य करते हुए प्रान्त में विशिष्ट पहचान बनाई । इसी तरह सभी के सहयोग से आगामी नए सत्र में भी प्रान्त में नए आयाम स्थापित करेगा । 
ये हुए नियुक्त - लायन रमेश लखोटिया - अध्यक्ष, लायन गजेंद्र पंचोली- सचिव, लायन त्रिलोक गोयल - कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष- लायन संजय जैन, अन्तराष्ट्रीय समन्वयक लायन पारस ललवानी, क्लब प्रबंधक- लायन सत्येंद्र जैन, मार्केटिंग एवम कॉमिनिकेशन- डॉ भीमसेन गुप्ता, मेम्बरशिप- लायन अरुण जैन, सर्विस- लायन राजेन्द्र जैन,


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न