#AJMER_NEWS लायंस क्लब पृथ्वीराज को बेस्ट क्लब का अवार्ड
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतीय अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज को प्रान्त के बेस्ट क्लब के अवार्ड प्रदान किया गया । ये अवार्ड द्वितीय केटेगरी में दिया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया के नेतृत्व में क्लब ने पूरे वर्ष प्रांतीय कार्यक्रम के तहत अनेकों सेवा कार्य किये जिनमे रूबेला खसरा, मधुमेह, जीवदया, जरूरतमंद की सेवाएं शामिल है । बेस्ट क्लब के अवार्ड मिलने पर अजमेर लायंस के सभी पदाधिकारियों व लायन सदस्यो ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Comments
Post a Comment