#AJMER_NEWS कोरोना संक्रमण जन जागरूकता अभियान जारी इंडियन रियलिटी शो विजेता जुड़वा बहनें हर्षा वर्षा कोठारी ने भी आमजन को किया जागरुक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-JUNE-2020
|| अजमेर || मोंटूज वर्क आउट टीम द्वारा फॉईसागर रोड पर कोरोनॉ महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे टीम की सदस्याएं राह पर चल रहे ऐसे पद यात्रियों, दुपहिया वाहन चालको को रोककर जो बिना फ़ेसमास्क के सड़को पर हैं राजकीय गाइड लाइन की अवहेलना कर रहे हैं को वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से अवगत कराकर उन्हें राजकीय नियमो का पालन करने की शपथ दिला रही हैं। कार्यक्रम संयोजक योगगुरु लायनेड मोंटू कर्णावट ने बताया कि वर्कआउट टीम की सदस्याएं और रियलटी शो इंडियन जुड़वाँ बहनों की विजेता हर्षा वर्षा कोठारी के आथित्य में कोरोनॉ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मास्क और सोशल दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर टीम की सदस्य नीता कांकरिया,ऋतु मोतिरामानी, मिस लोविना, सरिता सुराणा वैशाली जैन, संतोष कोठारी, सुनीता पोखरना व विनीता बुरानी आदि साथ रहीं।
मोंटू कर्णावट
एडमिनिस्ट्रेटर
मोंटूज वर्कआउट
Comments
Post a Comment