#AJMER_NEWS कोरेटाइन प्रबासी मजदूरों की सेवा करना पुण्य का कार्य- श्री ललित लोढा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-JUN-2020
|| अजमेर || अजमेर के अंचल में बसा पुष्कर के निकटवर्ती गांव कड़ेल पंचायत तथा खोरी पंचायत में स्थित आइसोलेशन सेंटर में लायंस क्लब आस्था अजमेर के द्वारा आइसोलेटेड हुए भाई बहनों को अल्पाहार में बिस्किट नमकीन फ्रूट्स वितरित किए गए
आर्य सेवा समिति के संयोजक वीर प्रकाश सोनी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा नियमित रूप से सभी प्रवासी मजदूरों को प्रातःकालीन अल्पाहार में भोजन वितरित किया जा रहा हैं
इन सेंटरों में करीब डेढ़ सौ प्रवासी मजदूर 14 दिन के लिए आइसोलेटेड किया गया है इस सेवा कार्य में लायंस क्लब आस्था अजमेर के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी अध्यक्ष लायन पदम जी जैन तथा अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा का सहयोग प्राप्त हो रहा है डूंगरिया खुर्द की शिक्षिका श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली इसमें अपना सहयोग दे रही है
लायंस क्लब आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि ऐसे मजदूर जो अपनी रोजी रोजगार छोड़कर यहां आए हैं उनकी सार संभाल में कोई कसर नही छोड़ेंगे
Comments
Post a Comment