AJMER_NEWS कड़ेल व खोरी ग्राम के प्रवासियों को मिला घर का माहौल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2020
|| अजमेर || अजमेर के अंचल में बसा तीर्थराज पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कड़ेल व खोरी पंचायत में भारतवर्ष के कोने कोने से अपनी रोजी रोजगार खोकर आये प्रवासी मजदूरों को आइसोलेशन सेंटर पर रखा गया हैं जिन्हें आज लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के जन्मदिन के उपलक्ष में अल्पाहार में स्वादिष्ठ भोजन कराया गया साथ ही दोपहरी के लिए नमकीन बिस्किट फ्रूट्स भी भेंट किये गए
इस अवसर पर आर्य सेवा समिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु वेद्याचार्य की गाइड लाइन में निर्मित औषधियुक्त काढा का वितरण किया गया
लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी प्रवासी मजदूरो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुवे भेजी गई राहत सामग्री में क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन लायन मधु जैन खटोड़ व अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा के सहयोग से शिक्षिका रोशन दीप श्रीमाली,खोरी ग्राम के सोनू सिंह राठौड, हेमसिंह राठौड़ ने वितरण के कार्य मे सहयोग किया
तत्पश्चात शाम को कड़ेल में स्थित आइसोलेशन सेंटर के 35 प्रवासी मजदूरों को उनके 14 दिन पूरे होने पर आइसोलेशन सेंटर से विदाई दी गई आइसोलेशन सेंटर इंचार्ज प्रिंसिपल सुशील कुमार जी रिणवा ने लायंस क्लब आस्था अजमेर का सभी आइसोलेटेड प्रवासी मजदूरों की सेवा करने पर धन्यवाद दिया
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment