#AJMER_NEWS झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले एक सौ चालीस बच्चों का तन ढका
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 10-JUNE-2020 ||अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा तीर्थराज पुष्करराज के आस पास में स्थापित ढाणियों में बसी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले ऐसे एक सौ चालीस मासूम बच्चे जो नंगे बदन इस चिलचिलाती धूप में अपना जीवन यापन कर रहे थे, को नए वस्त्र पहनाए गए। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब इन दिनों अजमेर शहर के स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमन्दों के अलावा पुष्कर के आसपास के ग्राम,ढाणी व स्लम एरिया में सेवा देने को प्रयासरत है इसी कड़ी में
सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमति रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या,श्रीयांस जी अनिता जी पाटनी एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से गणवेश भेंट की गई। साथ ही समाजसेविका श्रीमंती मोहनी देवी मातु श्री सुनील गंगवाल ,कमल गंगवाल व पंकज गंगवाल के सहयोग से ग्रामवासियों को फल व बिस्किट पैकेट्स की सेवा दी गई
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं को मास्क भेंट कर महामारी के बढ़ते प्रकोप के बारे में अवगत कराया। आर्यसेवा संमिति कड़ेल के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने सेवा कार्य में सहयोग किया एवम् लायंस क्लब अजमेर आस्था के सद्स्यों के प्रति ग्रामवासियों की ओर से आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment