#AJMER_NEWS जीवो की रक्षा करना हर प्राणी की जिम्मेदारी- सुधासागर जी महाराज
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JUNE-2020
|| अजमेर || अतिशय क्षेत्र बिजोलिया पार्श्वनाथ में विराजमान जैन संत निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद व प्रेरणा से श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई द्वारा तीर्थक्षेत्र नारेली स्थित ज्ञानोदय गऊशाला में नो सो तीस गोवंश के लिए हराचारा अर्पण कराते हुवे संमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण लोक डाउन के चलते संमिति द्वारा पशुधन की रक्षा के सभी प्रयास किये जा रहे है इस हेतु अजमेर महिला संमिति की सभी इकाइयों की सदस्याओ के सहयोग से समय समय पर अजमेर की विभिन्न गौशालाओ में हराचारा उपलब्ध करवाया जा रहा है व अजमेर के विभिन्न स्थानों पर परिंदो हेतु पानी की कुंडिया रखवाई जा रही है
महिला संभाग मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि सरावगी मोहल्ला इकाई की सदस्या श्रीमंती प्रेमलता अभयकुमार सेठी व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल के सहयोग से ग्यारह सो किलो हराचारा की सेवा लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के माध्यम से गौशाला भिजवाया गया
ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र के प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने गौ रक्षकों के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की
मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment