#AJMER_NEWS गोयल अध्यक्ष,राठी सचिव व सोनी कोषाध्यक्ष चुने गए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JUN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था की लायनेस्टीक वर्ष 2020-21 की  कार्यकारिणी सदस्यो की घोषणा नॉमिनेशन कमेटी चेयरमेन लायन आर पी अग्रवाल व लायन शशिकांत वर्मा ने की जिसमे लायन संदीप गोयल को अध्यक्ष,लायन रुपेश राठी को सचिव व लायन शिवप्रसाद सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आनलाइन बैठक में कमेटी द्वारा अध्यक्ष,सचिव व कोषाध्यक्ष के साथ वर्षभर सहयोग हेतु विभिन्न पद पर क्लब सदस्यो को आसीन किया गया इस कड़ी में उपाध्यक्ष प्रथम लॉयन नीलेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष द्वितीय लॉयन घेवरचंद नाहर
उपाध्यक्ष तृतीय लॉयन अनिलकुमार छाजेड़ होंगे
इसी प्रकार क्लब के सहसचिव लॉयन अनिल चोरड़िया,
सहकोषाध्यक्ष लॉयन मुकेश चौधरी,निदेशक 2 वर्ष के लिए लॉयन सुषमा अग्रवाल,लॉयन सुनीता वर्मा,लॉयन कमलचंद बाफना,लॉयन प्रियंका विजयवर्गीय, लॉयन विनयकुमार लोढ़ा व निदेशक एक वर्ष के लिए लॉयन विनीता अग्रवाल,लॉयन संजय जैन कावड़िया,लॉयन शशि जैन,लॉयन प्रकाश कांठेड़,लॉयन प्रियंका गोयल व लायन अतुल पाटनी को जनसंपर्क अधिकारी के पद पर मनोनीत किया हैं
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया