#AJMER_NEWS बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को मास्क व सेनेटाइजर देंगे

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा आज से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में आने वाले छात्र छात्राओ को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क सेनेटाइजर एवम मास्क प्रदान कर जागरूक करेंगे । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लोक डाउन के कारण राजस्थान बोर्ड की पूर्व में जो परीक्षाएं शेष रह गई थी, वे शुरू हो रही है । चूंकि अभी कोरोना वायरस का प्रकोप कायम है । विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसी, मास्क लगाना, बार बार हाथ धोना , सेनेटाइजर करना आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इसी क्रम में गुरुवार को प्रातः 8.15 बजे वैशालीनगर स्थित महात्मागांधी इंग्लिश स्कूल में बोर्ड एग्जाम देने आने वाले छात्रों को क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया के नेतृत्व में निःशुल्क मास्क एवम सेनेटाइजर दिए जाएंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया