#AJMER_NEWS बंसल अध्यक्ष, विश्नोई सचिव, जाग्रति कोषाध्यक्ष नियुक्त | लायंस क्लब अजमेर शौर्य की नई कार्यकारिणी की घोषणा


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JUNE-2020  ||अजमेर || अजमेर के प्रथम महिला लायंस क्लब अजमेर शौर्य के लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 के पदाधिकारियों की घोषणा की गई । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने नॉमिनेशन कमेटी  को नियुक्त किया । इस समय वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लायंस क्लब की सीमित गतिविधियां होने के कारण घोषणा में बिलम्ब हो रहा है ।   प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कमेटी द्वारा सभी से विचार विमर्श करते हुए स्वविवेक से कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिसमे अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, सचिव लायन ममता विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन जाग्रति केवलरामानी को बनाया गया । नई कार्यकारिणी का कार्यकाल  एक जुलाई, 2020 से 30 जुन, 2021 तक रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी