AJMER_NEWS आस्था ने डुंगरिया ग्राम के प्रवासियों के लिए सेवा भेजी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा पुष्कर के पास के ग्राम डुंगरिया में सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन, अहमदाबाद निवासी श्री ललित जी लोढा क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी व लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से आइसोलेशन सेंटर में रुके हुए प्रवासी मजदूरों को अल्पाहार कराया गया। साथ ही पचास प्रवासियों व ग्रामीण जन को वॉशेबल फ़ेसमास्क भेंट कर उन्हें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के प्रकोप से बचने के लिए समझाइस की गई।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment