#AJMER_NEWS आस्था ने डुंगरिया खुर्द ग्राम के मासूम बच्चों के लिए ड्रेस भेजी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था  द्वारा आर्य सेवासंमिति कड़ेल के माध्यम से वितरण हेतु तीर्थराज पुष्करराज के पास के ग्राम कड़ेल,डुंगरिया  खुर्द में रहने वाले एक सौ चालीस मासूम बच्चों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका एवं गाइड कैप्टन श्रीमती रोशन दीप श्रीमाली के संयोजन में व समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,मुम्बई निवासी ज्ञानचंद जी बड़जात्या,श्रीयांस जी अनिता जी पाटनी व लायन अतुल मधु पाटनी  के सहयोग से गणवेश भेंट की गई। साथ ही ग्रामीण महिलाओं को मास्क भेंट कर महामारी के बढ़ते प्रकोप के बारे में अवगत कराया। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इन दिनों शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्लब अपनी सेवाएं भेज रहा है। आर्य सेवा समिति के संयोजक वीरप्रकाश सोनी ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्यों के प्रति  ग्रामवासियों की ओर से आभार ज्ञापित किया।
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न