#AJMER_NEWS आसवानी लायंस क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष चुने गए
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवम ट्रस्टियों की एक बैठक मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में सम्पन्न हुई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से लायन पुरुषोत्तम आसवानी को वर्ष 2020- 21 के लिये चेयरमैन मनोनीत किया गया। नॉमिनेशन समिति के अध्यक्ष लायन अशोक जैन ने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की भी घोषणा की । जो इस प्रकार है ।
लायन जे के जैन , निर्वतमान चैयरमैन
लायन संजय शर्मा,लायन दीपक केवलरामनी, लायन रमेश तापड़िया , लायन हरीश गर्ग , लायन शंकर बंसल, लायन गोविंद स्वरूप गर्ग सदस्य नियुक्त किये गए।
Comments
Post a Comment