#AJMER_NEWS आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जयवंत हो, जयवंत हो

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-JUNE-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला  महासमिति द्वारा संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के 53 वे संयम दीक्षा दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला डोडिया द्वारा बताई गई गाइड लाइन के अनुसार पूरे भारतवर्ष की संमिति सदस्याओ व सभी दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों ने अपने अपने निवास परिसर में प्रभातफेरी निकाली एवम आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष मे महासमिति ने सात दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है
 जिसमे प्रथम प्रतियोगिता मुंबई संभाग ने आयोजित की व द्वितीय प्रतियोगिता में सभी ने प्रभात फेरी निकाली साथ ही सभी ने अपने अपने विडियो बनाकर संयोजक  महिला प्रकोष्ठ मंत्री बांसवाड़ा निवासी श्रीमती जयश्री   को भेजें है जिसका निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा  श्री दिगम्बर जैन  महासमिति अजमेर की युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इसी कड़ी में अजमेर में भी घरों में प्रभातफेरी निकाली व आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ जहां से आज से 53 वर्ष पूर्व आचार्य श्री ने महाराज बनते हुवे संयम दीक्षा ग्रहण की थी पर भी प्रभातफेरी,भक्तामर पाठ व  आचार्य श्री की आरती की गई
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी सहित सभी जैन धर्मावलंबियों ने अपने अपने घर से इस अवसर पर आचार्य श्री के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की
सरंक्षक निर्मला पांड्या व सभी समीति सदस्यों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली अजमेर राजस्थान आने की प्रार्थना की
मंत्री सोनिका भैंसा ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया
मधु पाटनी अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया