#AJMER_NEWS गुप्ता अध्यक्ष ठाडा सचिव दोसी कोषाध्यक्ष नियुक्त,लायंस क्लब अजमेर उमंग वर्ष 20 -21की नई कार्यकारिणी घोषित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-JUNE-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर उमंग के लायनेस्टिक वर्ष 2020 - 21 के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। क्लब अध्यक्ष इंदु टांक ने नॉमिनेशन कमेटी हेतु क्लब की वरिष्ठ सदस्य पूर्व अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल, लायन रिपु अग्रवाल एवं लायन अनिल गर्ग को नियुक्त किया। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नॉमिनेशन कमेटी सदस्यों ने आपसी विचार विमर्श कर स्व विवेक से नई कार्यकारिणी घोषित की है, जिसका कार्यकाल 1 जुलाई 2020 से 30 जून 2021 तक रहेगा।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष लायन मोहन कुमार गुप्ता, सचिव लायन आर के ठाड़ा, कोषाध्यक्ष लायन संदीप दोसी, उपाध्यक्ष प्रथम लायन राजकुमार गर्ग, उपाध्यक्ष द्वितीय लायन माधुरी कंदोई, सहित अन्य पदों पर क्लब साथीयों को मनोनित किया गया।
अंतरराष्ट्रीय व प्रांतीय कार्यालय को शीघ्र ही नई कार्यकारिणी की सूचना भेजी जाएगी।" alt="" aria-hidden="true" />
Comments
Post a Comment