विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता के विजेता घोषित सम्पूर्ण प्रान्त के सदस्यो ने लिया भाग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-MAY-2020
|| अजमेर ||  वैश्विक महामारी कोरोना के  चलते लॉक डाउन समय का सदुपयोग करते हुए  भ्रातृत्व भावों की प्रगाढ़ता तथा सदस्यों में उत्साह उमंग और सौहार्दपूर्ण वातावरण  बनाए रखने के उद्देश्य से लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय के प्रान्त 3233 ई 2 के  द्वारा *विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया था। प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे प्रान्त से काफी संख्या में प्रविष्टियां आई । प्रतिभागियों का उत्साह देख कर प्रतियोगिता के तिथि को 2 दिन बढ़ाना पड़ा । कार्यक्रम संयोजक लायन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि प्रान्त के ऊर्जावान उप प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विचित्र वेशभूषा के साथ सामाजिक सरोकार का संदेश, स्लोगन, पेंटिंग के साथ फोटो भेजनी थी । चयनकर्ताओ द्वारा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय का चयन करना संभव नही था , इसलिए श्रेष्ठ छः प्रतिभागियों का चयन करना पड़ा। बहुत सी प्रविष्टियो को लायन लोगो का नही होना ,एकल फ़ोटो एवम कोलाज के कारण उनको शामिल  नही किया गया । सभी विजेताओ को आगामी समय मे आयोजित होने वाले प्रान्तीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा ।  
ये रहे विजेता
लायन अशोक गोयल-बालोतरा, लायन डॉ उषा अग्रवाल-भीलवाड़ा ,लायन निशा धूत- कोटा ,लायन कमलेश कुमावत- उदयपुर , लायन ललिता सोनी-उदयपुर 
लायन राजश्री चपलोत-उदयपुर 
लायन तारा दीक्षित -उदयपुर  को उम्र एवम उनके उत्साह को देखते हुए उनका चयन स्पेशल विनर के रूप में  किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न