सोगानी जी की निधन पर श्रदांजलि अर्पित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-MAY-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के पूर्व प्रान्तपाल विनय चंद्र सोगानी के निधन पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज के पदाधिकारियों एवम सदस्यो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें लायंस की धरोहर एवम प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने उन्हें श्रदासुमन अर्पित किए । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने कहा कि इस समाचार को सुनकर प्रान्त का हर लायन साथी स्तब्ध है। वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी ने कहा कि उनकी कमी सदैव हमको खलेगी । ईश्वर की इच्छा के आगे हम सब नतमस्तक है । लायन आभा गांधी ने कहा कि लायंस के प्रति निष्ठा एवम सेवा कार्यो के लिए हमेशा अग्रणी रहने वाले विनयचंद जी हमारे मार्गदर्शक रहे । इस अवसर पर क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेन्द्र जैन सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment