स्लम एरिया मे सेवा देकर प्रदान की जा रही हैं राहत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-MAY-2020
|| अजमेर || वैश्विक महामारी कोरोना वायरस लॉकडाउन के तृतीय चरण में जरूरतमंद लोगो को एबीपीएस महिला समिति, अजमेर की महिलाएं एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को प्रत्तिदिन सेवा व सहयोग देने में लगे हैं ।
कार्यक्रम संयोजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी के अनुसार अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र व अन्य बस्तियों में रहने वाले जरूरतमन्द परिवार के उपयोग हेतु हरी पत्तेदार 551 किलो सब्जियां जिसमे हरी ककड़ी, लौकी , टमाटर ,पत्ता गोभी , टिण्डा आदि लायन ज्योत्सना जैन मित्तल,समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल ,लायन रिपु अग्रवाल, सुशील कंदोई, के सहयोग से वितरित कराई गई।
महिला संमिति की अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य लायन ज्योत्सना जैन मित्तल ने जानकारी दी कि सब्जियां वार्ड एक के आज़ाद नगर व पसंद नगर क्षेत्र, वाल्मीकि क्वार्टर , पुराना कांजी हॉउस गंजथाना के पास सामाजिक कार्यकर्ता कोसोनिक जैन , कालू खाती, सुरेश बडोलिया, राजू भाई के माध्यम से वितरित कराई अशोक टाक, योगेश अग्रवाल, हेमन्त बरडिया ने भी सेवाएं दी 230 परिवार लाभान्वित हुए। जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुवे नियमित सेवाए दी जा रही हैं।
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल के अनुसार आस्था अध्यक्ष पदम जैन समिति सचिव सुमन गोयल ने सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment