*फिर दिखा भामाशाह का जज्बा*

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2020
|| बाड़मेर||  *फिर दिखा भामाशाह का जज्बा*


बाड़मेर- चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ ग्राम पंचायत में एक बार फिर से  भामाशाह  चुनाराम बेनीवाल ने एक हजार मास्क बांट कर गांव में कोरोना जैसी महामारी के संकट से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया। मीडिया सलाहकार सद्दाम कादरी ने बताया कि गाँव के समस्त भामाशाहो कि लिस्ट में शामिल चुनाराम बेनीवाल हमेशा हर स्थिति में गांव के लिए एक योद्धा बनकर उभरते है। इस बार उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सियाग वह अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे एक हजार मास्क  ग्रामवासियों को बांटने का कार्य किया। वही उन्होंने मीडिया सलाहकार सद्दाम कादरी से खास बातचीत में समस्त ग्रामवासियों को ये सन्देश दिया कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सबसे पहले मास्क बहुत जरूरी है और इस कि पालन करना हम सब का फर्ज है। इस पर विकाश अधिकारी ने भी सबको घर पर रहकर कोरोना से बचने को कहा।  मौके पर  गांव के पटवारी कुम्भ सिंह शारण , ग्राम पंचायत सहयोगी मुस्तफा आरिसर , गेनाराम सियाग , मोहम्मद अली सहता वह अन्य समाजसेवी रहे मौजूद।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया