*फिर दिखा भामाशाह का जज्बा*
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2020
|| बाड़मेर|| *फिर दिखा भामाशाह का जज्बा*
बाड़मेर- चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ ग्राम पंचायत में एक बार फिर से भामाशाह चुनाराम बेनीवाल ने एक हजार मास्क बांट कर गांव में कोरोना जैसी महामारी के संकट से बचने के लिए बड़ा कदम उठाया। मीडिया सलाहकार सद्दाम कादरी ने बताया कि गाँव के समस्त भामाशाहो कि लिस्ट में शामिल चुनाराम बेनीवाल हमेशा हर स्थिति में गांव के लिए एक योद्धा बनकर उभरते है। इस बार उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी रणवीर सियाग वह अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे एक हजार मास्क ग्रामवासियों को बांटने का कार्य किया। वही उन्होंने मीडिया सलाहकार सद्दाम कादरी से खास बातचीत में समस्त ग्रामवासियों को ये सन्देश दिया कि कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सबसे पहले मास्क बहुत जरूरी है और इस कि पालन करना हम सब का फर्ज है। इस पर विकाश अधिकारी ने भी सबको घर पर रहकर कोरोना से बचने को कहा। मौके पर गांव के पटवारी कुम्भ सिंह शारण , ग्राम पंचायत सहयोगी मुस्तफा आरिसर , गेनाराम सियाग , मोहम्मद अली सहता वह अन्य समाजसेवी रहे मौजूद।
Comments
Post a Comment