लॉकडाउन में जरूरतमंदों का सहारा बन रही हैं सामाजिक संस्थाएं

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-MAY-2020
|| अजमेर || 
जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा के हर संभव प्रयास किये जायेंगे - मित्तल
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाने हेतु भारत व राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन के तृतीय चरण में जरूरतमंद लोगो का पेट भरने के लिए दानदाता व भामाशाह लगातार आगे आ रहे है   ऐसी ही विषम परिस्थिति में अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर उमंग व लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथी जरूरतमंदो के साथ साथ मूक पशुओ के लिए सेवा में जुटे है।   
महिला समिति व लायंस क्लब अजमेर उमंग व आस्था के तत्वावधान मे झलकारी बाई नगर अजमेर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस की 400 से अधिक अशक्त गौमाताओं को 610 किलो हरी ताज़ा पत्तेदार सब्ज़िया डलवाई गई साथ ही अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त व अन्य स्थानों पर जरूरतमन्दों को लगभग 750 किलो सब्जियां वितरित कराई गई।
पीड़ितो की सेवा हेतु पहचान रखने वाली विश्वव्यापी संस्था लायंस क्लब्स अंतरराष्ट्रीय के प्रांत 3233 ई 2 की वरिष्ठ सदस्य महिला समिति अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल व लायंस क्लब अजमेर उमंग की अध्यक्ष इन्दु टाक के अनुसार 1360 किलो से अधिक हरी पत्तेदार ताज़ा सब्ज़ियां जिनमे टमाटर, धनिया, पालक, तुराई, लौकी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, हरी ककड़ी, हरा प्याज, टिंडा, खीरा ककड़ी, बैंगन, आदि गौशाला की अशक्त गायो के साथ ही वार्ड न.1 आज़ाद नगर , लूणकरण का अहाता नगरा, व कर्फ़्यू ग्रस्त क्षेत्र गोधा गवाड़ी नला बाजार क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन जैन, श्याम जोशी, प्रेम गिरी, कौशल जैन, आदि के हाथों वितरित कराई गई। कार्यक्रम सयोंजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने कहा कि इस माहमारी की दुःखद घड़ी में पीड़ित मानव सेवार्थ व पशुधन रक्षा में कोई कसर नहीं रहने देंगे। पुनीत कार्य मे वीणा जयकिशन सिरनानी, कोषाध्यक्ष हंसा योगेश अग्रवाल, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल मधु पाटनी, ज्योत्सना महेंद्र जैन मित्तल, सहित कई भामाशाह का सहयोग रहा साथ ही लायन अशोक टाक ने सेवाएं दी।
 प्रभारी सुरेंद्र मितल ने बताया कि  सेवाकार्य केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर कराये जा रहे हैं।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया