लॉक डाउन में सुर संगम प्रतियोगिता का आयोजन महिला महासमिति विजेताओं को करेगी पुरस्कृत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-MAY-2020
|| अजमेर || 
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवा संभाग अजमेर ने देश मे चल रहे लोक डाउन के मध्य  4 से 8 मई तक ऑनलाइन जैन गुरु पर भजन प्रतियोगिता का आयोजन रखा जिसमे सभी ने अपने अपने घर पर रहकर धार्मिक भजन गाये  प्रतियोगिता चार वर्गों में रखी गयी इस आयोजन में अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
महिला संभाग मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय दो जज ज्ञानोदय प्रभारी ब्रह्मचारी भईया  सुकान्त जैन व कला अंकुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति निशा जालोरी सुपुत्री स्वर्गीय श्रीमान हुक्मीचंद जी सेठी द्वारा किया गया 
सभी प्रतियोगियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिससे जजों के लिए निर्णय तक पहुँचना मुश्किल रहा। 
युवामहिला संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने भजन प्रतियोगिता का परिणामो की घोषणा की व बताया कि - *ग्रुप ए* में 8 से 15 वर्ष प्रथम -सम्यक् बिलाला द्वितीय - यक्षा जैन,
तृतीय - आहाना छाबड़ा, 
*ग्रुप बी* - 15 से 25 वर्ष 
प्रथम - रित्विका जैन,
द्वितीय - निक्की जैन व तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागियों 
शुभम जैन,सुप्रिया जैन का रहा
*ग्रुप सी* महिला वर्ग में
प्रथम अलका पाटनी,द्वीतीय श्रीमति सिंपल पाटनी व तृतीय स्थान पर मीनाक्षी कासलीवाल व 
श्रीमति मंजू जैन रही
पुरुष वर्ग के लिए ग्रुप डी के अंतर्गत  - सौरव जैन, 
द्वितीय अभिषेक लुहाड़िया व तृतीय स्थान यह स्थान
सुनील जैन व अरुण ठोलिया
रहे 
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला ने बताया कि इन सभी विजेताओं को महिला महासमिति की ओर से पुरस्कृत कर संम्मानित किया जाएगा
अंत में युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार जताया 
मधु पाटनी अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया