कोरोना वारियर्स के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की गत चौदह दिनों से वारियर्स के उपयोग हेतु भेजी जा रही हैं सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 04-MAY-2020
|| अजमेर || ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने आज जैन तीर्थक्षत्र नारेली में विघ्नहरण 1008 मुनि सुब्रतनाथ भगवान के समोशरण में प्रतिदिन होने वाली शांतिधारा में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी,राजस्थान के सी एम अशोक गहलोत,अजमेर जिले के कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा,एस पी कुँवर राष्ट्रदीप,जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर अनिल जैन,सफाई कर्मियों, पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में लगे सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं सहित सभी कोरोना वारियर्स के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की व शीघ्र अतिशीघ्र कोरोना महामारी वायरर्स के प्रकोप से मुक्त करने की प्रार्थना की साथ ही आमजन से अनुरोध किया कि हमे जिला प्रशासन द्वारा किये गए लोक डाउन में पूर्ण सहयोग करना है जिससे हम रोग मुक्त रह सके
दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वारियर्स के सम्मान में नारेली तीर्थ के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से विगत चौदह दिनों से एक सो तीस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन व स्वच्छता के लिए समर्पित योद्धाओं हेतु व अन्य कोरोना वारियर्स के लिये व बीस लीटर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र नयाबाजार में रहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों के उपयोग हेतु निशुल्क दूध भेंट किया जा रहा हैं। कार्यक्रम संयोजक लायंस क्लब्स इंटरनॅशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा हेतु सरकार ने लोक डाउन को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया हैं व नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दूध पुलिस लाइन में व अन्य कोरोना योद्धाओं के लिए भेजा जाता रहेगा
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment